बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा रहा है। जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातर एक्शन में दिख रहे हैं। वो एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। वो लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से निपटने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। आज यानि रविवार को तेजस्वी यादव डेंगू से बचाव हेतु सघन छिड़काव एवं anti-larval spray के लिए 100 बड़े वाहनों एवं 380 मोटरसाइकिलों को गांधी मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज से डेंगू से बचाव के लिए पटना नगर निगम द्वारा महाफागिंग अभियान की शुरुआत की है।
एक के बाद एक बड़ा कदम उठा रहे तेजस्वी
डेंगू के खिलाफ तेजस्वी यादव एक के बाद एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। गुरुवार की रात को अचानक पटना के अगम कुआं स्थित NMCH का औचक निरिक्षण करने पहुंच गए थे। जहाँ उन्होंने डेंगू से प्रभावित मरीजों का हाल चाल जाना। मरीजों के परिजनों की शिकायतों को भी उन्होंने सुना था और अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। उस दिन तेजस्वी यादव अस्पताल की कुव्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराज दिखे थे। उन्होंने कहा था कि साफ-सफाई को लेकर पहले से कुछ अच्छा काम हुआ है पर दवाओं को लेकर समस्या अभी भी है। लोगों को दावा बाहर से लेना पड़ रहा है। डॉक्टर और नर्स का व्यवहार मरीज के प्रति ठीक नहीं है। इनसब को लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। और फिर उन्होंने करवाई करते हुए बीते दिन शनिवार को NMCH सुपरिटेंडेंट विनोद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।