बिहार के डिप्टी CM लेजस्वी यादव को कल यानी 18 अक्टूबर को दिल्ली की स्पेशल CBI कोर्ट में हाजिर होना है। जिसके लिए डिप्टी CM आज सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दरअसल तेजस्वी आर्थिक अपराध व IRCTC घोटाले में नामजद है। जिसको लेकर तेजस्वी दिल्ली के राउस एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे। तेजस्वी यादव इन दिनों जमानत पर हैं , जिसके लिए CBI ने जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी पेश की है।
तेजस्वी द्वारा CBI पर धमकाने का आरोप
बता दें कि इसके पहले तेजस्वी यादव पर CBI को धमकाने का आरोप है। CBI का ऐसा दावा है कि न केवल तेजस्वी बल्कि उनके परिवार द्वारा भी CBI को धमकी दी जा रही थी। बता दे कि तेजस्वी पर ट्रायल रोकने का भी आरोप है। जिसको लेकर सीबीआई ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर की थी।