बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। और उनके तमाम बयानों से बिहार में सियासी गर्म नजर आ रही है। वही सोमवार को भी सुधाकर सिंह ने अपने बगावती तेवर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार का बिना नाम लिए ही कहा कि बिहार सरकार में विभाग के मंत्री चपरासी बन कर रह गए है और विभाग के मंत्री रबड़ स्टांप है। मंत्री सुधाकर सिंह के इस बयान पर BJP ने तारीफ़ की । साथ ही प्रवक्ता रामसागर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार को बहुत सारी बातें भी कही है।
लालू के रबड़ स्टांप है नीतीश
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ नीतीश कुमार के बारे में कहा है वह बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट में जितने मंत्री हैं वह सभी नीतीश कुमार के रबड़ स्टांप है। और नीतीश लालू के रबड़ स्टांप है। वही सुधाकर सिंह के बयान ‘स्वर्ग किसी भी पीएम की कुर्सी से होकर जाती है’, इस बयान पर रामसागर सिंह ने कहा कि ना नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी मिलेगी और ना ही स्वर्ग की, वो नर्क में ही ठेला-ठेली करेंगे।