T-20 वर्ल्डकप से पहले टीम ने वार्मअप मैच खेलना शुरू कर दिया है। आज सोमवार को इंडिया का पहला वार्मअप मैच खेला गया। जिसमे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया है। मैच का रुत तब बदला जब मो. शमी ने आखरी एक ओवर में गेंदबाजी कर 3 विकेट लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिसका निर्णय कप्तान एरोन फिंच ने लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर 186 रन का लक्ष तय किया। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 180 रन बना कर सिमट गई।
दी गेम चेंजर शमी
गेम चेंजर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लक्ष पूरा करने से बखूबी रोका। शमी ने शानदार गेंदबाजी कर मैच को भारतीय टीम के फेवर में लाया। गेम का टर्निंग पॉइंट 20वां ओवर कुछ ऐसा रहा-
ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 ओवर के बाद 176-6 पर थी। वही 19.1ओवर- शमी ने 2 रन दिया, 19.2- 2 रन , 19.3- OUT, 19.4- रन ऑउट, 19.5- OUT, 19.6- OUT . इस स्कोरबोर्ड के बाद ऑस्ट्रेलिया 180 रन बना कर ऑल आउट हो गई। और टीम इंडिया को वार्मअप मैच में शानदार जीत मिली। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 6(4s), 3(6s) जड़ कर 57 रन बनाया, वही रोहित- 15, कोहली- 19, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाया। भुवि ने 2 विकेट लिया, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटका।
प्लेयर्स लिस्ट:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान ), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर.अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान ), स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिश, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।