बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें थोड़ी काम हो गई है। चूंकि तेजस्वी यादव पर CBI द्वारा जमानत याचिका खारिज करने की पेशकश की गई थी। जिसकी सुनवाई 18 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन इस मामले में तेजस्वी को बड़ी राहत के साथ उनके ऊपर जो याचिका दायर थी उसे कोर्ट ने रद्द कर दिया है। जिससे तेजस्वी को राहत की सांस मिली है। तेजस्वी की बेल का जश्न RJD प्रदेश कार्यालय तक दिख रहा है। कार्यकर्त्ता इस जश्न में RJD कार्यालय में मिठाईयां बांट रहे है और तेजस्वी के नारे भी लग रहें है। वही तेजस्वी के बड़े भाई व बिहार सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने भी इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भगवान सबको देख रहा है, कौन सही है कौन गलत।
IRCTC घोटाला: तेजस्वी की बेल रहेगी जारी, नहीं जाएंगे जेल
तेज प्रताप की प्रतिक्रिया
दरअसल तेज प्रताप पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। तेजस्वी के ऊपर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हम लोगों को कोर्ट और भगवान पर भरोसा था हमें उम्मीद थी कि हमें कोर्ट से राहत मिलेगी। यह जश्न का मौहौल RJD कार्यालय में जोर शोर से चल रहा हैं। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव समेत कई नेता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न माना रहे है। प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा अगर दलों की चले और दल अपने हिसाब से करे तो विपक्ष के सारे लोग कहां होंगे बताने की जरूरत नहीं।