बूढ़ा पहाड़ में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देश पर राज्य में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। उसी क्रम में बुधवार को गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ पर संयुक्त अभियान दल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने एवं ग्रामीणों के बीच आतंक कायम रखने के लिए छिपा कर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, वायरलेस सेट हैण्ड ग्रेनेड, गोली का जखीरा एवं नक्सलियों के उपयोग में आने वाले अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी की
अभी तक सर्च अभियान में सुरक्षाबलों द्वारा 22 आईईडी वायरलेस सेट 07 बीएचएफयुजर मेनुअल -02 7.62 की 279 गोलियां, हैण्ड ग्रेनेड-03, बेटोनेटर-20 बैट्री 12, आईईडी मैकेनिज्म 09 एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान काफी मात्रा में बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी कर सघन जाच अभियान अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: ED बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भेजा नोटिस, व्यवसायी अमित अग्रवाल मामले में करेगी पूछताछ
बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस कैम्प भी किया गया है स्थापित
यह झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ कोबरा के लिये बड़ी सफलता है। झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा माओवादियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। माओवादियों के सफाये के लिये बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस कैम्प भी स्थापित किया गया है। झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ बल कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़ संकल्प के साथ नक्सलियों के खात्मे के लिये लगातार प्रयासरत है।