मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार में घट रही अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बात को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा कि किस तरह राज्य में हो रही अपराध की घटनाओं पर नकेल कसी जाए। दरअसल जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है।तभी से सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहे। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में दिख रहे हैं। चूँकि अगले सप्ताह से त्योहारों का मौसम शुरु होने वाला है इसे लेकर भी इस बैठक को काफी अहम मना जा रहा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, मिले 7897 वोट
बैठक में ये रहे मौजूद
कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में DGP एस के सिंघल, गृह प्रधान चैतन्य प्रसाद, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक सहित कानून विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद हैं।