पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव 19 नवंबर को होने जा रहा है। इसी बीच RJD के छात्र इकाई में भी उत्साह काफी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच राजद छात्र नेता एवं पूर्व छात्र राजद प्रदेश प्रभारी राहुल रॉय ने कहा कि छात्र राजद शुरुआत से ही पटना विश्वविद्यालय एवं छात्र हित के मुद्दों को लेकर सड़क से कैम्पस तक संघर्ष करता रहा है।
‘तेजस्वी और तेज प्रताप की लोकप्रियता का लाभ छात्र राजद को मिलेगा‘
उन्होंने कहा कि इस बार छात्रसंघ के चुनाव में पीयू के छात्र राजद समर्पित उम्मीदवारों को जिताकर सामाजिक विचारधारा को मजबूती प्रदान करेगी। राहुल रॉय ने कहा कि इस बार भी सभी पदों पर योग्य और संघर्षरत उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा। जो कि छात्र हित के मुद्दे को गंभीरता से विश्वविद्यालय प्रसाशन के सामने रख सकें। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप भारत की युवाओं एवं छात्रों में बढ़ती लोकप्रियता का लाभ भी इस चुनाव में छात्र राजद को निश्चित ही मिलेगा।