छपरा में सोनपुर मेला-2022 के आयोजन के लिए तैयारियों के निमित समीक्षात्मक बैठक सोनपुर आहुत की गई। जिस दौरान बिहार पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह भी मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव ने बताया कि विगत वर्षो की परम्परा के अनुसार इस बार सोनपुर मेला का आयोजन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया जाएगा। इस वर्ष सोनपुर मेला में पारम्परिक, ग्रामीण खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षक ढ़ंग से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने भी दिया निर्देश
साथ ही अभय कुमार सिंह ने बताया कि विशेष आकर्षण में नौकायन प्रतियोगिता के साथ आधुनिक मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा मेला की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेला में सुरक्षा, सफाई, यातायात,रौशनी एवं साज-सज्जा की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।