झामुमो नेता पंकज मिश्रा ने न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे है। जिसके बाद पंकज मिश्रा को मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करानेवाले दो लोगों को ईडी ने डीटेन किया है। बता दें कि झामुमो नेता पंकज मिश्रा फिलहाल इलाजरत है। न्यायिक हिरासत में पंकज मिश्रा से बात करने वालों में दर्जन भर पुलिस अधिकारी ने कॉल डिटेल मिलने की भी सूचना है। जल्द ही इन सभी को ईडी के द्वारा सम्मन भेजा जा सकता है।
य़े भी पढ़ें : Palamu : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर धराया
अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर “कामकाज” का दे रहे थे निर्देश
वहीं इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है खबर मिल रही है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे गये रिम्स के कॉटेज में भर्ती सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा लगातार राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर “कामकाज” का निर्देश दे रहे थे। ईडी ने ऐसे दो लोगों को आज रंगे हाथ पकड़ लिया है। वहीं बुधवार को दीपक प्रकाश ने भी इस और इशार किया था और कहा था ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।