एक और जहाँ राजधानी पटना में डेंगू प्रकोप तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी ओर छपरा में डायरिया का कहर जारी है। छपरा में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो काफी चिंता का विषय है। बता दें कि बीते 48 घंटे में छपरा के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के 200 से अधिक लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं। बीमार सभी लोगों का इलाज चल रहा है।
दूषित पानी से फैल रहा डायरिया
डायरिया से पीड़ित कई मरीजों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं कई मरीज अपना इलाज गैर-सरकारी अस्पताल में करा रहे हैं। डायरिया से पीड़ित मरीजों क इलाज करे डॉक्टर का कहना है कि बीमारी दुशिओत पानी के कारण तेजी से फैल रहा है। सरकार द्वारा लगवाई गई टंकी से सप्लाई होने वाले वाली पानी को इसकी बड़ी वजह मनी जा रही है।
डायरिया से बचाव के उपाय
- पीने के लिए साफ पानी का उपयोग करें
- डायरिया होने पर डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए
- खट्टे फलों के जूस का सेवन करें
- डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से बचें
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided