बिहार में राज्य सरकार ने दो और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को पहले ही मंजूर कर लिया था। 21 अक्टूबर को इन दोनों मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जाएगा। ये मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बक्सर और बेगूसराय में बनने वाले हैं। इसका शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे।
दोनों कॉलेजों को 1030 करोड़
बक्सर और बेगूसराय में स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने 1030 करोड़ रुपए सैंक्शन किए हैं। इसमें बेगूसराय के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के लिए 515 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। जबकि बक्सर में बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के लिए भी 515 करोड़ का ही आवंटन किया गया है। इसके अलावा 224.19 करोड़ की लागत से 24 योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ होगा।
गोपालगंज के मेडिकल कॉलेज की हो चुकी है घोषणा
इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है। गोपालगंज के दौरे पर पहुंचे तेजस्वी ने थावे में Medical College खोलने की घोषणा की। साथ ही कहा कि इसके लिए राज्य सरकार 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
2027 तक 26 जिलों में हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज
राज्य में मेडिकल की पढ़ाई और मरीजों के इलाज के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। राज्य सरकार ने 2026 तक 13 जिलों में 13 नये Medical College खोलने का लक्ष्य रखा है। यानि 2027 तक बिहार के 26 जिलों में 33 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हो जाएंगे। अभी बिहार के 13 जिलों में 20 Medical College एवं अस्पताल हैं। इनमें 12 सरकारी और आठ निजी Medical College एवं अस्पताल हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र
दो जिलों में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ 21 अक्टूबर को ही स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें 9,469 नए चयनित स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इन नए चयनित स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को लेकर ट्वीट भी किया है।