एक बड़ा झटका बिग-बॉस फैंस के लिए। फैंस के फेवरेट और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके कारण बिग बॉस सीजन-16 की शूटिंग रोक दी गई है। जब तक सलमान पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते। तब तक सलमान इस शो में शामिल नहीं हो पाएंगे। फिलहाल करण जौहर ही बिग-बॉस सीजन 16 को होस्ट करेंगे।
12 सालों के बाद फैंस को होस्ट के तौर पर दिखेगा नया चेहरा
बता दें कि दबंग खान अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग में भी लगे थे। लेकिन डेंगू से प्रभावित होने के बाद उन्हें फिल्म की शूटिंग भी बंद करनी पड़ी। डॉक्टर ने सलमान को रेस्ट करने की सलाह दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि खुद सलमान खान ने करण जौहर को फोन कर के बिग-बॉस शो को होस्ट करने के लिए मनाया था। करण जौहर इससे पहले भी बिग-बॉस OTT शो को होस्ट कर चुके है। पिछले 12 सालों से सलमान खान ही इस शो को होस्ट कर रहे है।