बिहार में डेंगू का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। आज यानि सोमवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पटना स्थित PMCH पहुंचे और वहां भर्ती डेंगू के मरीजों से मुलाकात की। सुशील मोदी ने डेंगू से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना। मरीजों का हालचाल जानने के बाद उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उनके निशाने पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव थे। सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकर लापरवाह हो गयी है। यदि वक्त रहते सरकार ने इसपर ध्यान दिया होता तो आज हालात इतने खराब नहीं होते। उन्होंने कहा कि एस बिगड़े हालत के लिए नितीश कुमार और तेजस्वी यदव जिम्मेवार हैं।
‘नीतीश को बिहार से ज्यादा देश की चिंता है’
सुशील मोदी ने कहा कि अगस्त महीने में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तब से ये सरकार सिर्फ राजनीति में लगी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के लोगों से ज्यादा देश की चिंता सता रही है। सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा की डेंगू के समय नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ये दोनों ही विभाग तेजस्वी यादव के पास है। फॉगिंग और छिड़काव सहित स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए ये दोनों विभाग काफी अहम है। लेकिन तेजस्वी यादव को इनसब बैटन से कोई मतलब ही नहीं है।
‘प्रतिदिन हो समीक्षा बैठक‘
पिछली सरकार की याद दिलाते हुए सीशील मोदी ने कहा कि जब मंगल पाण्डेय स्वास्थ्य मंत्री थे तब वो हर दिन समीक्षा बैठक करते थे। उन्होंने अपील करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रतिदिन डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक करें। अधिकारीयों और डोक्टरों के भरोसे रहने से हालत पर काबू नहीं पाया जा स्काट है