दिनांक 24 दिसंबर को मढ़ौरा थाना अंतर्गत बहेड़ा गाछी से गोपनीय सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना पुलिस एवं SIT जिला आसूचना इकाई, सारण द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू माँझी एवं जौनी उर्फ विरु के पास से एक कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, एक स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर मढौरा थाना में कांड संख्या-671/22, धारा 25 (1 बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट का दर्ज करवाया गया है।
मांझी के बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, कहा एकजुट है महागठबंधन
लूट और हत्या के मामले में आरोपी
अपराधी पप्पू माँझी 2019 में गरखा थानान्तर्गत इलाहाबाद बैंक के कंश मान से 46 लाख रूपये की लूट सहित हत्या एवं लूट के अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है। तथा जमानत पर आने के बाद नए सिरे से एक गिरोह संगठित कर आधुनिक सूचना उपकरणों का प्रयोग कर विगत डेढ़ वर्षों से डकैती एवं लूट के घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जेल से छूटने के बाद 2021 में दिघवारा थानान्तर्गत उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक से 09 लाख 49 हजार की लूट एवं रसूलपुर थानान्तर्गत पेट्रोल पम्प के 06 लाख 82 हजार के लूट में इसकी संलिप्तता प्रकाश में आई थी। तब से पप्पू फरार चल रहा था।
अपराधिक सूची
- मढ़ौरा थानान्तर्गत दिनांक 25.02.2022 को सैटिन क्रेडिट केयर नेटर्वक माइको फाइनेंस के 4 लाख 16 हजार के लूट।
- 08.09.2022 को मढौरा थानान्तर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेन्स लिमिटेड से 12 लाख 27 हजार के लूट।
- अमनौर थानान्तर्गत दिनांक 01.08.2022 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सी०एस०पी० संचालक को गोली मारकर 02 लाख 30 हजार की लूट।
- दिनांक 04.08.2022 को डुमरी अड्डा चौक मुख्य सड़क से माइको फाइनेन्स कर्मी की हत्या कर 01 लाख 20 हजार की लूट।
- दरियापुर थानान्तर्गत दरियापुर बाजार में दिनांक 18.11.2021 को फिलिप कार्ट में 90 हजार के हुए लूट।
- सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक 25.09.2022 को गोली चलाकर मछली व्यवसायी से हुए लूट।
- खैरा थानान्तर्गत तुजारपुर से कलेक्सन एजेंट दिनांक 07.10.2022 को 98 हजार रुपये लूटा।