हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों दिए बयान पर खुब घमासान हुआ। दरअसल जीतन राम मांझी ने कहा था कि यदि नीतीश कुमार राज्यहित में पाला बदलते हैं तो हम उसका समर्थन करेगी। उनके इस बयान के बाद ऐसी आशंका जताई जाने लगी कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन अब खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये साफ कहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक हैं।
BJP + RSS का फुल फॉर्म बता रही JDU, पोस्टर किया जारी
‘बीजेपी की तोड़फोड़ की राजनीति नहीं चलेगी’
बीते दिन सोमवार को तेजस्वी यादव जहानाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने कहा कि बिहार में हमलोगों ने बीजेपी के सारे चाल को फेल कर दिया है। बिहार में महागठबंधन की सरकार विकास के लिए काम कर रहे है। हमें जो भी वादा किया है उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी सातों पार्टियां एकजुट हैं। हम सब साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी तोड़फोड़ की राजनीति करना चाह रही है, लेकिन उनकी ये नीति बिहार में नहीं चलेगी।
‘नीतीश की नकल कर रहे मोदी’
तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे नौकरियां देने का काम शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जनता ने उन पर विश्वास किया है। हम उनके विश्वास पर उतरेंगे उनके भरोसे को टूटने नहीं दिया जाएगा केंद्र सरकार के रोजगार मेले पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार की नकल करना चाह रहे हैं।