मोकामा और गोपालगंज में होने वाला उपचुनाव इनदिनों बिहार की सियासत का केंद्र बन हुआ है। 3 नवम्बर को होने वाली वोटिंग के लिए सभी पार्टियाँ जोरों शोरों से प्रचार में जुटी हुयी हैं। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियाँ अपने नए -नए सियासी पत्ते खोल रही है। एक और महागाथाबंधना में शामिल सभी पार्टियाँ महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार में उतर गयी हैं। वहीँ दूसरी और बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी के चुनावी प्रचार के लिए कमर कस चुकी है। लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बीजेपी के समर्थन में उतरने वाले हैं। इस बात को लेकर खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जानकारी दी।
बीजेपी के समर्थन में दो दिन प्रचार करेंगे चिराग
संजय जायसवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान को लेकर बड़ा खुलासा किया। संजय जायसवाल ने बताया की चिराग पासवान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में दो दिन प्रचार करेंगे। एक दिन गोपालगंज में और एक दिन मोकामा में। उन्होंने कहा की चिराग शुरू दिन से बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। संजय जायसवाल ने अनंत सिंह पर बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मोकामा क्षेत्र में अपराधी तबके के लोग वहां के व्यवसायियों को डरा रहे हैं लूटपाट कर रहे हैं।महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने के लिए अपराधियों के द्वारा व्यवसाईयो को धमकी दी जा रही है