बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को State Bank of India की शाखा में दिनदहाड़े लूट हो गई। कर्पूरीग्राम स्थित SBI की शाखा में आधा दर्जन बदमाशों ने 3 लाख रुपए लूट लिए। इसमें बैंक के ढाई लाख व ग्राहकों के 50 हजार रुपए शामिल हैं। इसके अलावा बैंक आ रही एक महिला ग्राहक के गले से सोने का चेन भी लुटेरों ने छीन लिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की।
धान खरीदी को लेकर CM नीतीश की समीक्षा बैठक, कहा बिचौलियागिरी नहीं चलेगी
गार्ड को घायल कर घुसे लुटेरे
लूट के दौरान बैंक की सुरक्षा में लगे गार्ड को लुटेरों ने पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश बैंक में घुसे। लुटेरों ने अपने चेहरे हेलमेट और मास्क से कवर कर रखे थे। बैंक में घुसते ही सभी बदमाश कैश काउंटर पर पहुंचे और कैशियर कृपाशंकर भारती पर पिस्टल तान दी। इसके बाद वहां रखे ढाई लाख रुपये लेकर बैग में रख लिया। साथ ही बैंक में पैसा जमा करने आए कर्पूरी ग्राम निवासी अनुज कुमार सिंह से 50 हजार रुपए छीन लिया। साथ ही केवाईसी कराने बैंक आ रही नारायणपुर डढ़िया निवासी चांदनी बाला सिन्हा के गले से सोने का चेन भी छीन लिया।
सांसद आवास के चंद दूरी पर ब्रांच
बैंक में लूट के दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक की जिस शाखा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, उसी के बगल में ही जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का घर है। बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद रामनाथ ठाकुर भी वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। बैंक में डकैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।