[Team Insider]: जम्मू-कश्मीर में मारे गए दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान निसार अहमद खांडे और मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है। अनंतनाग के एसएसपी आशीष एस ने बताया कि एक M4 राइफल और उसकी 7 मैगजीन, 2 AK-सीरीज राइफल और उसकी 2 मैगजीन, एक पिस्तौल और उसकी 2 मैगजीन, 3 ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।
73 स्थानीय आतंकवादी मारे गए
IGP विजय कुमार ने कहा कि इस साल कश्मीर में हम 200 आतंकवादियों को मारने के करीब हैं। अब तक हम 180 पर आ गए हैं। इतिहास में पहली बार है जब स्थानीय आतंकवादी 100 से कम हो गए हैं। अब गिनती 85-86 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस साल 128 स्थानीय आतंकवादी शामिल हुए थे। इनमें से 73 मुठभेड़ों में मारे गए। 16 गिरफ्तार किए गए। अभी 39 ही सक्रिय हैं। पिछले 2 वर्षों की तुलना में संख्या काफी कम है।
जैश के 6 आतंकवादी हुए ढेर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान त्राल के मोहम्मद शफी डार, मिरहमा के उजैर अहमद के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सी श्रेणी के आतंकवादी थे। एक की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी शाहिद उर्फ शहजाद के रूप में की गई थी जो जम्मू-कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक था।