एक बड़ी घटना महाराष्ट्र में पुणे से आ रही है। जहां एक इमारत के टॉप फ्लोर यानी सातवें फ्लोर के एक रेस्तरां में आग लग गई है। ऐसा बताया जा रहा है जिस इमारत में आग लगी है, उसी ईमारत में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान का भी रेस्तरां भी है। फिलहाल दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंक की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना में हताहत होने की सूचना नहीं
यह घटना महाराष्ट्र में पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके की है जहां एक बहुमाजिला इमारत के टॉप फ्लोर में आग लग गई। घटना के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided