बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बात दें कि पिछले महीने ही सलमान खान को बिश्नोई गैंग ने जान से मरने की धमकी दी थी। इसी को ध्यान मने रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा और कड़ी करने का निर्णय लिया है। सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है। जबकि इससे पहले उन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी।
सलमान खान से बिश्नोई गैंग की पुरानी दुश्मनी
काले हिरन की हत्या मामलें में जब सलमान खान पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था उस दौरान भी बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी थी। दरअसल बिश्नोई समाज के लोग काले हिरन की पूजा करते हैं। यही कारन है कि बिश्नोई गैंग के गुर्गे लोरेन्स बिश्नोई ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी थी। बता दें की पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी यही गैंग शामिल था। मुसेवाला की हत्या के बाद सलामन खान और उनके पिता सलीम खान को पत्र के जरिए इस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।