बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार को लेकर लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। 15 अगस्त के दिन उन्होंने गाँधी मैदान से 20 लाख रोजगार देने का ऐलान भी किया था। अब अपने एलन पर वो अमल करते भी दिख रहे हैं। पीछले कुछ समय से वो अलग-अलग विभागों में लोगों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। इस बार खुशखबरी बिहार पुलिस में दरोगा, सार्जेंट और सिपाही के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने वाले हैं।
गाँधी मैदान में होगा कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। बता दें की दरोगा और सार्जेट के लिए कुल 2213 वहीं सिपाही के लिए 8246 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। मतलब कुल मिलकर 10459 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की जा रही हैं। बीते दिन मंगलवार को DGP SK सिंघल और ADG JS गंगवार पुलिस मुख्यालय में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेवारी पटना के रेंज IG राकेश राठी और SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी गई है।