मुंगेर में तारापुर के शाहिद स्मारक चौक के समीप भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ एक दिवसीय महा धारणा का आयोजन किया गया। बता दें कि मुंगेर के तारापुर अनुमंडल एवं हवेली खड़गपुर प्रखण्ड को बिहार सरकार द्वारा सुखाड़ घोषित ना करने पर भाजपा और लोजपा के कार्यकर्त्ता ने एकजुट हो कर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता बिहार विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने किया। सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।
सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिल रही
सम्राट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तारापुर अनुमंडल व हवेली खड़कपुर अनुमंडल को पूरी तरह से सुखाड़ घोषित करने को लेकर हम लोगों ने जिला प्रशासन व बिहार सरकार से मांग किया है। उन्होंने कहा कि संग्रामपुर एवं असरगंज प्रखंड मुख्यालय के कुछ पंचायतों को सुखाड़ घोषित किया। लेकिन घोषित करने के बाद भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तारापुर हवेली खड़गपुर प्रखंड में सबसे जायदा उपजाऊ जमीन है। बारिश नहीं होने के कारण इन दोनों प्रखंडों में सबसे ज्यादा सुखाड़ हुआ है लेकिन सरकार के द्वारा दोनों प्रखंडों में एक भी गांव को सुखाड़ घोषित नहीं किया गया है।