बिहार में पहली अग्निवीर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी गुरुवार को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में बहाली प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसका निरीक्षण करने के लिए डी डी जी ब्रिगेडियर मुकेश मुरुंग वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात कर बहाली से जुड़ी जानकारियों का साझा किया। साथ ही मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में बहाली की तैयारियों को लेकर की गई साफ सफाई और अन्य कार्यों की तारीफ करते हुए। जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद भी दिया।
गया रेंज और मुजफ्फरपुर रेंज में इस तारीख को होगी बहाली
ब्रिगेडियर गुरुंग ने बताया कि गया और मुजफ्फरपुर A R O मिलाकर 19 जिला के लगभग 75 से 80 हजार अभ्यर्थी इस बहाली प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गया रेज में 2 नवंबर से 14 दिसंबर तक बहाली प्रक्रिया चलेगी। वहीं मुज्जफरपुर रेंज में 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक बहाली होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्कूल कॉलेज और एन सी सी के माध्यम से छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया भी किया जा रहा है। बहाली में उन्हें को से डॉक्यूमेंट लेके आना है इस बारे में भी जानकारी दी जा रही।