झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में नहीं शामिल हुए। सीएम सचिवालय का कर्मी हेमंत सोरेन का जवाब लेकर गुरुवार को करीब 3.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचा। सीएम ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मद्देनजर तीन सप्ताह का समय मांगा है
ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम को भेजा था समन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में नहीं शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मद्देनजर तीन सप्ताह का समय मांगा है। गौरतलब है कि ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम को समन भेजा था और उन्हें आज यानी 3 नवंबर को 11.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था.