बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीते दिन गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने इस सत्र की शुरूआत से पहले तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बात दें कि विधानसभा का का शीतकालीन सत्र नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में होगी। इस बार का शीतकालीन सत्र काफी कम दिनों का होने वाला है।
ये सारी व्यवस्थाएं करने का निर्देश
वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कई व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर निर्देश दिया।बैठक में भवन निर्माण विभाग के मुख्य सचिव, विधानसभा सचिवालय के प्रभारी सचिव समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर आसान की सही से व्यवस्था की जाए। फर्श पर के कालीन को बदला जाए। सदन में लगे माइक की भी टेस्टिंग कर ली जाए। इसके अलावा उन्होंने मुख्य भवन को को विस्तारित भवन से भी जोड़ने के लिए पाथ-वे निर्माण के साथ ही शेड निर्माण का भी निर्दश दिया। उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा के एनेक्सी भवन के समीप पालनाघर के निर्माण हो।