बुण्डू अनुमंडल के बुंडू वन क्षेत्र अंतर्गत सोनाहातु प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार जंगली हाथियों ने तांडव मचाया हुआ है, जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं। इस आक्रोश में ग्रामीण ने सिल्ली टाटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। लगातार हाथियों के झुंड ने फसलों को नष्ट कर रहे हैं, वन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इससे किसान वर्ग के लोग हाथियों के झुंड से परेशान हैं। खेतों में लगे हुए फसल को नष्ट करने से आए दिन नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिसका ना तो मुआवजा वन विभाग से दिया जा रहा है और ना कोई सुधि लेने वाला है। थक हार कर आज सुबह सभी ग्रामीण रोड पर निकले और सड़क जाम किए हैं।
इसे भी देखें: Jamshedpur: पुलिस कस्टडी में नाबालिग की मौत मामले में पांच घंटे चली वार्ता बेनतीजा, परिजनों ने की यह मांग
वाहनों की लगी लंबी कतार
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग के वरीय पदाधिकारी मामले की संज्ञाम नहीं लेते हैं तब तक नहीं हटेंगे। हालांकि रोड के दोनों छोर पर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गई है आवाजाही करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं, परंतु अब तक कोई भी सरकारी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंची है।