दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। केजरीवाल का दावा है कि उन्हें भाजपा की ओर से सत्येंद्र जैन को छोड़ने का ऑफर दिया गया है। लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया है। एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी को प्रलोभन दे रही है। लेकिन हमने उनकी कोई बात नहीं मानी है।
यह भी पढ़ें : JDU-RJD में विलय पर तेजस्वी ने कहा, बेमतलब की बात करते हैं मोदी
सिसोदिया को भी खुला छोड़ने का ऑफर
केजरीवाल ने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल से रिहा करने के साथ भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई रोकने का भी ऑफर दिया है। AAP के नेता ये दावा करते रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को भाजपा कभी भी गिरफ्तार करवा सकती है। इसके लिए कैसे भी बैकग्राउंड तैयार किया जा रहा है। सिसोदिया ने शनिवार को दावा भी किया कि उनके PA को ED ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि ED ने ऐसी कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है।
‘भाजपा के ऑफर से ऐतराज’
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को केस से रिहा करने के बदले भाजपा की ओर से गुजरात में राजनीतिक गतिविधियां बंद करने का ऑफर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सफलता से भाजपा डरी हुई है। लेकिन हमें भाजपा के ऑफर से कोई मतलब नहीं है। सच की जीत होगी।