बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति जारी करने को लेकर चल रहे आंदोलन में शानिवार को अभ्यर्थियों ने आंदोलन का अनूठा रास्ता अपनाया। अभ्यर्थी लगातार शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर बबाल काटा और प्रदर्शन कर सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति की मांग की। आरा से आए अभ्यर्थी अनीश सिंह तथा नितेश पांडेय का कहना था कि शिक्षा मंत्री की वादा खिलाफी से शिक्षक अभ्यर्थी क्षुब्ध हैं। वे सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी नही करने से निराश हैं।
यह भी पढ़ें : मुलायम की जगह लेंगे लालू के दामाद!
शिक्षक अभ्यर्थियों ने करवाया मुंडन
प्राथमिक शिक्षक बहाली के योग्य अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप मुंडन संस्कार करवाया। अनीश सिंह, नितेश पांडेय, दिलीप कुमार, आनंद कुमार ने बाल मुंडवाते हुए शिक्षा मंत्री को जमकर कोसा। उनका कहना था जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को स्कूलों में होना चाहिए था, वे आज सड़क पर हैं। अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो, ये कैसी बहाली बहाली है, आधी सीट खाली है, जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन में महिला अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ दिखी।
धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा कि अजीब बिडम्बना है कि तमाम योग्यता के बाबजूद अभ्यर्थी सड़क पर आंदोलन को मजबूर हैं। उन्होंने तत्काल शिक्षा मंत्री सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन को समाप्त करवाने की मांग की। दीपांकर ने चेतावनी हुए कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के माँगो पर यदि जल्द कारवाई नही हुई तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।
धरनास्थल पर नहीं पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा चंचला यादव ने बताया कि आन्दोलन के दूसरे दिन भी शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचे। छपरा से आए अमन राज ने बताया कि मांगें पूरी होने तक धरना देते रहेंगे। प्रदर्शन में चंचला यादव, पुष्पलता यादव, निशांत केशव, नैयर आलम, राजू पासवान, मुरारी चौबे, रमाकांत मांझी, लवली, रंजीत, अब्दुल रकीब, इंद्रजीत, केशव पति तिवारी, विक्की गोयल, प्रिंस, राकेश, सुमित, हेमनाथ, पवन, रणधीर, राज कुमार सहित पूरे बिहार के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद रहे।