गिरिडीह में सीआरपीएफ के 7वीं बटालियन के अधिकारियों ने डुमरी के नक्सल प्रभावित इलाका मोहनपुर गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया। इसके तहत CRPF के डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप साहू, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ कई और अधिकारी ग्रामीणों के बीच दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले सामानों और कई प्रकार के कपड़े के साथ रेडियो का वितरण किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: आज से शुरू विहिप का हितचिंतक अभियान, हिंदूहित चिंतक अभियान से जुड़े सांसद संजय सेठ
बच्चों के बीच खेल कूद के सामानों के साथ बांटी किताब-कॉपी
अधिकारियों ने बच्चों के बीच खेल कूद के समानों के साथ पठन पाठन के लिए किताब कॉपी और कलम का वितरण किया। इस अवसर पर डुमरी के छछनदो की मुखिया रुपानी देवी भी शामिल हुई। वह भी अधिकारियों के साथ समानों का वितरण किया। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को अब अपने जीवन स्तर में सुधार लाने की जरूरत है। इस दिशा में कई सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों की पहल अच्छी है और अब जिला प्रशासन भी उनके साथ है। जिससे हर समस्या का समाधान हो सके।