PIL मैनेज करने में लिए कैश लेने के आरोप में कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा। सोमवार को यह मामला सूचीबद्ध था, लेकिन इस केस की सुनवाई नहीं हो पायी। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने बेल पिटिशन पर सुनवाई करते हुए ED से जवाब मांगा था। कोर्ट ने इसके लिए ED को 4 नवंबर तक का समय दिया था। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में राजीव कुमार की बेल पर सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: IT रेड के दौरान बीजेपी का स्टीकर मामले को लेकर हुए बवाल के बीच वाहन मालिक ने कही यह बात
बेल देने से रांची ED की विशेष कोर्ट ने किया था इंकार
बता दें कि कैश कांड में फंसे अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 11 अक्टूबर को अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं 1 अक्टूबर को रांची ED की विशेष कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इंकार करते हुए बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया था। निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद राजीव कुमार ने हाईकोर्ट से बेल देने की गुहार लगायी है।