बिहार में अभी बीते दो उपचुनावों में तेजस्वी यादव को बड़ा झटका गोपालगंज में लगा है। 2 हजार से भी कम वोटों से हार ने तेजस्वी यादव को एक बार फिर उनके गृह जिले में झटका दिया है। वैसे तो यह सीट लगातार 17 सालों से भाजपा के पास है। लेकिन इस दौरान पहली बार जीत तेजस्वी के पास आकर छिटक गई। जीत भाजपा की हुई। लेकिन भाजपा की जीत से ज्यादा राजद के हार चर्चे हो रहे हैं। कारण कि हार में बड़ा फैक्टर AIMIM को माना जा रहा है। राजद AIMIM को वोटकटवा कह रही है। जबकि इसका एक पक्ष यह है कि AIMIM बदला ले रही है राजद से।
तेजस्वी ने शुरू की थी ‘दुश्मनी’
2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने पांच सीटें जीतीं। राजद का आरोप रहा कि सीमांचल इलाके में कई सीटें AIMIM के कारण राजद नहीं जीत सका। यह बात तो थी चुनाव की, जो चुनाव के साथ खत्म हो गई। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद तेजस्वी ने AIMIM से अपनी हार का बदला लेने के लिए ‘दुश्मनी’ शुरू की। तेजस्वी ने एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायकों को राजद में शामिल करा लिया। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।
गोपालगंज में जीत के बाद BJP ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा अब नीतीश अप्रासंगिक हो गए हैं
अब AIMIM ने शुरू किया राजद को डैमेज करना
राजद से मिले झटके के बाद AIMIM शांत रहा। लेकिन एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरूल इमान ने संघर्ष नहीं छोड़ा। गोपालगंज में हुए उपचुनाव में एआईएमआईएम ने प्रत्याशी ढूंढ़ निकाला। यही AIMIM के प्रत्याशी को 12 हजार से अधिक वोट मिले और भाजपा व राजद के बाद तीसरे स्थान पर रहा। एक तरह से यह कह सकते हैं कि एआईएमआईएम ने ही राजद को हरा दिया। क्योंकि AIMIM को मिले वोट मुसलमानों के ही हैं और मुसलमानों के वोट राजद के ही आधार वोट का हिस्सा है।
कुढ़नी में होगा असली वार
गोपालगंज सीट पहले भी भाजपा के पास थी और उपचुनाव के बाद भी भाजपा के पास रही। ऐसे में तेजस्वी यादव को हार जाना ज्यादा नहीं खलेगा। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM राजद पर असली वार अब करने जा रही है। मुजफ्फरपुर की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। यह सीट राजद के पास रही है। अब यहां भी AIMIM ने अपने लिए प्रत्याशी ढूंढ़ने की शुरुआत कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा है कि AIMIM ने कुढ़नी उपचुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। क्षेत्र में इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। मजबूत उम्मीदवार की तलाश जारी है। जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
AIMIM को तेजस्वी ने बताया BJP की B टीम
गोपालगंज और मोकामा में इस महीने हुए उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ओवैसी की पार्टी को BJP की B टीम करार दिया था। इस पर सियासी घमासान मचा था। तब ओवैसी ने पलटवार करते हुए तेजस्वी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे दी थी।