चतरा में तेज रफ्तार ने फिर कहर बरपाया है। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत और चार घायल हो गए हैं। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह में अनियंत्रित हाईवा ने बाईक सवार दो युवकों को कुचल दिया, दोनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सदर थाना क्षेत्र के टीकर इलाके में बेकाबू पिकअप के चपेट के आने से एक मजदूर की हुई मौत हो गई जबकी चार अनेय लोग घायल हैं। घायलों को एएसआई शशिकांत ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस वाहन से ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: अब क्या करेंगे राज्यपाल, क्या होगा हेमन्त की विधायिकी का
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज असमाजिक तत्वों ने ASI की कर दी पिटाई
घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को पकड़ने का प्रयास पुलिस को महंगा पड़ा। ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर रहे एएसआई की पकड़कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ वार्ता के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में हुई झड़प। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, बचाव में सुरक्षाबलों ने भी लाठियां बरसाई। पथराव और लाठीचार्ज में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस की गाड़ियों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।