बिहार के विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बार का शीतकालीन सत्र पांच दिन का होगा। जिसकी शुरुआत अगले माह के 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी। बीते दिन मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद इस शीतकालीन सत्र की मजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसले के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन भी इसे भेजा जाएगा। बता दें कि इस सत्र में नए चयनित 2 विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि महागठबंधन की सरकार के लिए यह सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। चूंकि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद यह पहला शीतकालीन सत्र है।
नए विधायक लेंगे शपथ
विधानमंडल शीतकालीन सत्र 5 दिनों तक चलेगा। सत्र के पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा। इसके साथ ही दो नए विधायकों को शपथ भी दिलाई जाएगी। वही पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद शोक प्रस्ताव होगा और सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। 14 दिसंबर से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी। एवं शून्य काल और ध्यानकर्षण भी होगा। 5 दिनों के सत्र में सरकार की ओर से कई विधायक भी पेश किए जाएंगे।