राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। अस्पतालों के चक्कर में लालू यादव को पटना से रांची, दिल्ली और बाद में दिल्ली में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद लालू यादव को सिंगापुर जाना पड़ा। लालू प्रसाद बीते 12 अक्टूबर को किडनी ट्रांसप्लांट के सिलसिले में सिंगापुर गए थे। लालू प्रसाद के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई थीं। बाद में लालू यादव लौट आए।
रोहिणी देंगी किडनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराना होगा। इसके लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्या तैयार हैं। रोहिणी अपनी एक किडनी लालू यादव को डोनेट करेंगी। इसके लिए लालू परिवार ने तैयारी शुरू कर दी है। किडनी ट्रांसप्लांट सफल होता है तो लालू यादव को नया जीवन मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि लालू प्रसाद 24 नवंबर से पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।