बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल चिराग पासवान मधेपुरा में शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान परिवार वाले से मिलने गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त हैं। इस लिए बिहार टारगेट किलिंग के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि चौकीदार गुरुदेव पासवान की बीते दिनों गोली मरकर हत्या कर दी गई थी।
कुढ़नी उपचुनाव: आज से शुरू हुआ नामांकन, 5 दिसंबर को चुनाव
मृतक के परिवार से मिलकर भावुक हुए चिराग
चिराग पासवान मधेपुरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के भेलवा स्थित सखुआ गांव जाकर शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान से मिले। शहीद के परिजन चिराग को देख चीख-चीख कर रोने लगे। उन्हें रोता देख चिराग भी भावुक हो गए। चिराग ने परिवार की हर संभव मदद करने का वादा किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बिहार सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और DGP को देने की बात कही। साथ ही उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।