नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। बाजार समिति में मतदान पेटियों का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त इस दौरान अधिकारियों से मंतव्य किया। वहीं डीसी का दूसरा रूप भी देखने को मिला, जहां श्याम प्रसाद स्कूल आते ही बच्चों को वो पढ़ाने लगी। वहीं झारखंड में नगर पंचायत के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सरकार कभी भी इसकी अधिसूचना जारी कर सकती है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी में जुट गए है। डीसी विजया जाधव परसुडीह खासमहल स्थित बाजार समिति पहुंची। उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी मौजूद था। बाजार समिति में उन्होंने मतदान पेटियों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने स्ट्रांग रूम को भी देखा।
पंचायत चुनाव की तर्ज पर ही नगर पंचायत का चुनाव
जिला प्रशासन पंचायत चुनाव की तर्ज पर ही नगर पंचायत के चुनाव की व्यवस्था करने की सोच रहा है। उसी के अनुरुप ही मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रुम बनाए जाएंगे और सुरक्षा भी की जाएगी। बताते चलें कि चाकुलिया, जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम तीनों का चुनाव की घोषणा होने ही वाली है। इसी बाबत प्रशासनिक तैयारी के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दल बल के साथ बाजार समिति पहुंची थी।
य़े भी पढ़ें : Chatra : गरीबों के निवाले पर डाका, डीलर व बिचौलिये गटक गए मुफ्त अनाज
उपायुक्त ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई का लिया जायजा
वहीं उपायुक्त ने इस दौरान वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कूल भी गई। जहां उन्होंने बच्चों के क्लास में बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जायजा लिया और एक बच्ची को पढ़ाया। साथ ही साथ बच्ची को ड्राइंग भी बनाकर सिखाया और शिक्षिका को आदेश दिया कि बच्चियों को रट अंत विद्या ना पढ़ाएं। डीसी के इस अंदाज को देखने के लिए हर कोई आतुर था। यहां से डीसी चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए ब्लॉक भी गई। मौके पर एडीसी सौरभ कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, डीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।