वैसे तो जेल अपराधियों को बंद रखने के लिए है। लेकिन यहां भी मानवाधिकार लागू रहते हैं। बिहार की राजधानी पटना में बेउर जेल के कैदियों ने अपने मानवाधिकार को लेकर विद्रोह कर दिया। बेउर जेल में कैदियों ने इसलिए हंगामा शुरू कर दिया क्योंकि उनका आरोप है कि जेल प्रशासन इन लोगों से जबरन काम लेता है। रविवार सुबह हुए इस हंगामे से जेल प्रशासन की मुसीबत कहीं बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी : नेता ही करते हैं बिहार में बंद, फिर नेता ही करा देते हैं शुरू
पहले लाठी चार्ज, फिर जांच
बेउर जेल के में कैदियों ने भारी बवाल किया। इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए जेल प्रशासन की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैदियों ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब बताया जा रहा है कि कैदियों के आरोप पर जिला प्रशासन के स्तर से जांच कराई जा रही है।