राजनीति में वैसे तो मर्यादा का महत्व बताया जाता है। लेकिन यह भी उतना ही बड़ा सच है कि राजनीति में मर्यादा की एक्सपायरी डेट कभी भी खत्म हो जाती है। बंगाल में मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति पर टिप्पणी से उठा बवाल थमने की बजाय तूल पकड़ने लगा है। तो बिहार में भी बंगाल के इसी अमर्यादित जिन्न की इंट्री हो गई है। इस बार अमर्यादित जिन्न की कमान तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने संभाली है। उन्होंने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। दिलचस्प ये है कि राजीव कुमार सिंह ने सम्राट चौधरी को मर्यादा सिखाने के लिए बयान जारी किया। लेकिन इसी बयान में सारी मर्यादा भूल गए।
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी : नेता ही करते हैं बिहार में बंद, फिर नेता ही करा देते हैं शुरू
यह भी पढ़ें : Bihar में शराबबंदी पर रोलबैक करने की तैयारी में नीतीश सरकार?
सम्राट को बताया सड़कछाप टुच्चा
तारापुर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी की भाषा को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके परवरिश पर सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा नेता सम्राट चौधरी द्वारा टीका टिप्पणी किए जाने के बाद जेडीयू विधायक राजीव सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी की भाषा सड़क छाप टुच्चे की तरह है। साथ ही राजीव कुमार सिंह ने सम्राट चौधरी को राजनीतिक फ्रॉड बताया। इसके अलावा यह भी कहा कि सम्राट चौधरी दलबदलू नेता हैं। बिहार के सभी दल से घूम कर बीजेपी में सम्मिलित हुए हैं। भाजपा में अपनी पहचान बनाने के लिए बदतमीज की तरह बयान देते हैं।
कुसंस्कारी हैं सम्राट चौधरी : राजीव
राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी शुरू से कुसंस्कारी रहे हैं। सम्राट चौधरी के पालन पोषण में चूक हुआ है। इसलिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। सम्राट चौधरी का पैतृक घर तारापुर है और सम्राट चौधरी के इस तरह के अमर्यादित बयान से वहां की जनता का भी अपमान हो रहा है।