बिहार में कुढ़नी विधासभा सीट पर चुनाव होना है। इस मुद्दे को लेकर सियासत काफी गर्म है। बात करे महागठबंधन सरकार की तो मोकामा और गोपालगंज के उपचुनाव में राजद और जदयू के बीच का संबद्ध और तालमेल काफी बढ़िया था। लेकिन कुढ़नी सीट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच का तनाव बढ़ता दिख रहा है। बीते दिन रविवार को JDU ने कुढ़नी विधानसभा पर अपने पार्टी से उम्मीदवार की घोषणा की थी। JDU के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा चुनावी मैदान में उतरे है।
वही RJD को इस चुनाव में जगह ना मिलने पर अनिल सहनी ने अपनी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर भी करार हमला बोला है। अनिल सहनी ने यह तक कह दिया कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार के दवाब में आकर RJD की सीट JDU को देनी पड़ी। देखना यह होगा कि पूर्व विधायक के इस बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच का संबद्ध कैसा होने वाला है। फिलहाल अनिल सहनी के इस बयान के बाद RJD से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रो-रो कर नीतीश सरकार को दिखाई महिलाओं की ‘औकात’
अनिल सहनी का नीतीश पर बड़ा आरोप
उमीदवारों के चयन को लेकर महागठबंधन के बीच तालमेल लड़खड़ाती नजर आ रही है। JDU उमीदवार के घोषणा से पहले ही JDU और RJD के नेता खुद को स्वघोषित उम्मीदवार का दावा दे रहे थे। हालांकि मुकेश सहनी तो पहले से ही उमीदवार होने की बात कर रहे थे। वही राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ ने भी खुद को कुढ़नी सीट का स्वघोषित उम्मीदवार बताया था। लेकिन तमाम हलचल के बाद JDU को ही सीट मिली है। इस पर अनिल सहनी ने नीतीश कुमार अलग ही टिप्पणी देना शुरू कर दिया है।
अनिल सहनी ने नीतीश कुमार को ठग बताते हुए कहा है कि वह अति पिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह साफ कह दिया कि नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव पर दवाब बनाने के कारण ही तेजस्वी को कुढ़नी सीट त्यागना पड़ा। अनिल सहनी का आरोप है कि नीतीश कुमार ने जानबूझ कर अतिपिछड़े सीट को अपने नाम कर लिया। जसके कारण अतिपिछड़ा समाज में पूरी नाराज़गी है।
घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सदस्यता खत्म
बता दें कि अनिल साहनी का विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया गया है। चूंकि वह अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाले में दोषी पाए गए थे। और दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था। जिसके कारण उनकी सदस्यता वर्ष 2022 के अक्टूबर महीने में रद्द कर दी गई थी। वह पहले से राजद कोटे से कुढ़नी विधायक रह चुके है। सदस्यता खत्म होने के कारण ही कुढ़नी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।