बिहार में आने वाले शनिवार यानी 19 नवंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। जिस वजह से शनिवार को बिहार के सारे सरकारी बैंकों का काम-काज ठप रहेगा। इसके बाद 20 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेगा। यानी इस सप्ताह में लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जिन्हें भी बैंको के काम है वो शनिवार से पहले ही उसे निपटा लें। कर्मचारियों के हड़ताल का सीधा प्रभाव बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा।
इन मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारी
हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन (AIBEA) की तरफ से रखा किया गया है। एसोसिएशन ने कई मांगो को लेकर हड़ताल करने का फैसला लिया है। ट्रेड यूनियनों और नौकरी की सुरक्षा पर बढ़ते हमलों, बैंकों के निजीकरण आदि कई मुद्दों को लेकर ये हड़ताल किया जाना है। बिहार के बैंक कर्मचारी संगठनों ने AIBEA के मांगों का समर्थन किया है। और 19 नवंबर को हड़ताल पे जाने के फैसले का पक्ष लिया है। बता दें कि AIBEA द्वारा यूनियन बैंक मैनेजमेंट और बैंक यूनियन के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते की पवित्रता के अनुसार फैसला लेने की मांग की गई है।