[Team Insider] धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। सरेशाम बाइक सवार 4 हथियार से लैस अपराधियों ने शिव शंकर ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
बंदूक की नोक पर लूट
जानकारी के अनुसार ज्वेलरी शॉप के मालिक को अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल भी कर दिया है। अपराधियों ने लाखों के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया है।इस मामले को लेकर डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है।
चार अपराधी थे हथियार से लैस
लूट की इस वारदात को लेकर ज्वेलरी शॉप के ऑनर ने बताया कि बाइक से उतर कर एक अपराधी ने सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही। इसी बीच दूसरा अपराधी भी पहुंचा और दोनों ने दुकान में फायरिंग की और मारपीट की। वही बंदूक की नोक पर ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। वही ज्वेलरी शॉप का सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से अपराधियों की तस्वीर कैद नहीं हो पाई है फिलहाल पूरे मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है।
बाइक की भी लूट
इसके साथ ही भागने के क्रम में अपराधियों ने एक शख्स की मोटरसाइकिल की भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बाइक लेकर भाग निकले।जबकि जिस बाइक से अपराधी पहुंचे थे।उसे वंही छोड़ दिया। बाइक लूट की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी शॉप का सीसीटीवी कैमरा भले ही खराब है। लेकिन आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। उस आधार पर जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।















