राज्य आज अपना 22 वां स्थापना दिवस मना रहा है, साथ ही साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आज 147 वी जयंती भी है। इसको लेकर जिला स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बोकारो क्लब में जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिरकत की। इस दौरान जिले की 119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, साथ ही 73 करोड़ के परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में जिले के डीसी एसपी डीडीसी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। स्थापना दिवस कार्यक्रम से विपक्षी नेताओं ने दूरी बनाई। कार्यक्रम में ना तो धनबाद के सांसद और न ही जिले के विपक्षी विधायक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Ranchi : झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- राज्य अब चुनौतियों को पार करते आगे बढ़ रहा है
यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं था
विधायक सांसद की गैरमौजूदगी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि विपक्षी नेताओं का विरोध इस झारखंड के लिए हमेशा रहा है। यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं था। यह एक सरकारी कार्यक्रम था। इसलिए उनके विवेक में जो आया उन्होंने ऐसा किया। लेकिन राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को शिरकत करनी चाहिए थी।