बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत बढ़ती नजर आ रही है। और विपक्ष भी इस मौके को हाथ से गवाना नहीं चाहती है। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार जनगणना को टालने का बहाना ढूँढ रही है। इसपर सुशील मोदी ने ट्विटर पर विडियो जारी कर इस निर्णय पर जोरदार प्रहार किया था। यह आरोप सुशील मोदी द्वारा ही लगाया गया था। लेकिन अब जनगणना पर बढ़ते सियासी जंग को लेकर JDU ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। JDU का कहना है कि जनगणना को इस लिए टाला जा रहा है चुकी बिहार में लगातार उपचुनाव हो रहे है।
दिए गए डेट पर ही किया जाएगा जनगणना
बिहार मध निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने जातिगत जनगणना के डेट में बदलाव के बाद के बाद JDU कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए JDU के ओर से बात रखी है। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में हुए उपचुनाव, होने वाले उपचुनाव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई कार्यक्रम में कारण जातिगत जनगणना की डेट बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि अब जनगणना के लिए जो समय निर्धारित की गई है उसी समय में जातिगत जनगणना का काम पूरा कर लिया जाएगा।