बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन इन दिनों 15 दिनों की पेरोल पर चल रहे है। दरअसल आनंद मोहन गोपालगंज के DM जी कृष्णैया हत्या’कांड में आरोपी है। जिसके लिए वह जेल की सजा काट करे है। लेकिन उनकी बेटी की सगाई के कारण वह 15 दिनों की पेरोल पर बाहर आए है। वही कुछ दिनों पहले ही लगभा 9 नवंबर को उनकी बेटा की सगाई हुई थी जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित बिहार के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। लेकिन किसी कारण JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। जिसकी पूर्ति करने ललन सिंह आनंद मोहन के घर पहुंचे। मुलाकात का सिलसिला कई घंटो तक चला। बता दें कि आनंद मोहन को पेरोल के लिए केवल 15 दिनों का समय मिला था। इसकी अवधि अब 20 नवंबर को पूरी होने वाली है।
उम्रकैद की सजा काट रहे हैं आनंद मोहन
आपको बता दें कि आनंद मोहन पर बिहार के गोपालगंज के DM जी कृष्णैया के हत्या के आरोपी है। जिसके लिए वाह उम्रकैद की सजा काट रहे है। आनंद मोहन ने अबतक की सजा में पहली बार परोल की मांग की, चूंकि उन्हें बेटी की सगाई होने वाली थी। इसी को लेकर उन्हें 15 दिनों के पेरोल पर बाहर किया गया। जेल से निकलते ही आनंद मोहन ने अपने समर्थकों से कहा था कि शुभ काम के लिए वह जेल से बाहर आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा होगा। वही आनंद ने अपने समर्थकों से पेरोल की शर्तों को कायम रखने के लिए सहयोग मांगा।