बीजेपी के नेताओं से तो ऐसे महागठबंधन के नेताओं का छतीस का आंकड़ा है। लेकिन एक बीजेपी के नेता ऐसे भी हैं जो आज कल महागठबंधन के नेताओं को खुब भा रहे हैं। दअरसल केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के तारीफ में महागठबंधन की तरफ से खुब कसीदे पढ़े जा रहे हैं। पिछले दिनों जब नितिन गडकरी बिहार आए थे तब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच से उनकी जम कर तारीफ की थी। अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश गडकरी को अच्छा काम करने वाला नेता बताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है।
पशुपति पारस की नई “विरासत पॉलिटिक्स “, निशाने पर चिराग
‘बीजेपी में किनारे किए गए गडकरी’
उपेन्द्र कुशवाहा ने नितिन गडकरी की तारीफ तो की पर बीजेपी पर जमकर हमला किया। बीजेपी पर नितिन गडकरी की नदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी जी अच्छे नेता हैं। उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बीजेपी शीर्ष नेता नितिन गडकरी को पसंद नहीं करते हैं। उन्हें बीजेपी के संसदीय बोर्ड से भी इसलिए ही अलग कर दिया गया। बीजेपी की पुरानी परंपरा है कि अच्छा काम करने वाले नेताओं को किनारे कर दिया जाता है। कुशवाह ने आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता ही नितिन गडकरी को किनारे करने में लगे हुए है। बता दें कि शीर्ष नेताओं से कुशवाहा का इशारा सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर था।