[Team Insider]: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra corona infection) बेकाबू हो गया है। यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 5500 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन पॉजिटिवों (Omicron Possitive) की भी संख्या 450 हो गई है। इसको देखते हुए सरकार ने रात 12 बजे संशोधित गाइडलाइन जारी की है।
शादी में 50, अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल
नए साल के जश्न को देखते हुए सरकार ने संशोधित गाइडलाइन (revised guideline) में कहा है कि शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा किसी तरह के अयोजन में इतने लोगों को शामिल किया जाता है। जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट है।
पर्यटन स्थलों, समुद्र तट व खुले मैदान में धारा 144 लागू
सूबे के सभी पर्यटन स्थलों, समुद्र तटों और खुले मैदान में सरकार ने धारा 144 (section 144) लागू कर दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने बताया कि गुरुवार की रात से ही सभी नई गाइडलाइन लागू कर दी गईं हैं। इनका पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।