[Team Insider]: यूक्रेन (Ukraine ) सीमा पर बढ़े तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) से फोन पर बात की है। बाइडेन ने करीब 50 मिनट तक पुतिन से बात की। इस दौरान बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति से यूक्रेन सीमा पर तनाव कम करने के लिए कहा।
रूसी राष्ट्रपति की कूटनीति की तारीफ
अमेरिका के विदेश मंत्री (US Secretary of State) ने रूस की ओरसे यूक्रेन पर हमले की आशंका को देखते ही पिछले सप्ताह ही सख्त प्रतिक्रिया देने के लिए कहा था। इसको लेकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने फोन पर बातचीत की है। अब बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति (Russian President) की कूटनीति की तारीफ की है। मगर, क्षेत्रीय प्रगति के लिए रूसी समकक्ष को डीस्केलेशन का भी सुझाव दिया है।
बातचीत से पहले सीमा पर भेजे थे ड्रोन
अमेरिका ने रूसी से बातचीत से पहले एयरफोर्स के कुछ ड्रोन यूक्रेन की सीमा पर भेजे थे। वहां की स्थिति के आकलन के बाद बाइडेन ने पुतिन से बात की है। इधर, रूसी राष्ट्रपति ने बाइडेन से कहा कि रूस परिणामों पर विश्वास करता है। अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को उसकी बड़ी गलती भी बताई।