[Team Insider]: श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकी को मार गिराया है। इसकी पहचान सुहैल राथर (Suhail Rather) के रूप में हुई है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Srinagar Encounter) की पुष्टि कश्मीर जोन पुलिस ने की है। इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस (Inspector General of Police) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल पंथा चौक गए तो आतंकी सुहैल ने गोलीबारी शुरू कर दी। काउंटर फायरिंग में वह मारा गया।
चार जवान भी घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हुआ है। इनका इलाज चल रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने बताया कि सीमा के दूसरे हिस्से से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास आतंकी कर रहे हैं। अब आतंकी संगठन 15-16 साल के किशोरों को अपने संगठन में भर्ती करने में लगे हैं।
24 घंटे में 9 आतंकी ढेर
बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में 9 आतंकी मारे गए हैं। इनमें दो पाकिस्तानी नागरिक हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों में अनंतनाग, कुलगाम और श्रीनगर के पंथ चौक पर मुठभेड़ हुई है। पहली मुठभेड़ कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में हुई। फिर अनंतनाग जिले के दूरु में। इसके बाद श्रीनगर में मुठभेड़ हुई।