बोकारो के बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने गोमिया थाना कांड संख्या 118 -22 का उद्भेदन कर बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को एयरटेल कंपनी का बोलेरो गाड़ी लूटा गया था। बता दें कि 26 अक्टूबर को गोमिया कथारा रोड किनारे बिना नंबर प्लेट के बाइक से तीन व्यक्ति आए और बंदूक से डरा धमकाकर बोलेरो वाहन संख्या jh10 बी डब्ल्य -7370 गाड़ी पर लदा समान और काम कर रहे लोगों का रुपए और मोबाइल लूटकर बोलेरो गाड़ी सहित तीनों लोग भाग गए थे। उसके बाद गोमिया थाना में जाकर केस दर्ज कराया गया था।
एक गिरफ्तार अन्य फरार
उक्त कांड में बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी के लिये टीम गठन कर किया गया था। छापेमारी दल ने अनुसंधान और छापामारी करते हुए 27 अक्टुबर को ही कांड में लूट की गई बोलेरो गाड़ी और उसमें रखे सामानों को जब्त किया था। लेकिन अपरधियों का कुछ पता नहीं चल पाया था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा बोकारो के मदद से संदिग्ध अपराधी अनूप नाथ देव गिरफ्तार किया गया। उसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रहा है।
इसे भी पढें: Bokaro: ACB की टीम ने 3 हजार रुपये घुस लेते कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
देशी कट्टा समेत कई सामान बरामद
इस कांड में उपयोग किया गया बाइक, दो नंबर प्लेट, मोबाइल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, 10 जिंदा गोली और 7 खोखा समेत कई सामान बरामद किए गए हैं। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजेश रंजन, कन्हैया राम, अनुज प्रसाद, रोहित कुमार, भीमसेन प्रसाद सहित कई मौजूद थे।